राज्यउत्तर प्रदेश

Greater Noida Crime: दादरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो घायल अपराधी गिरफ्तार

Greater Noida Crime: दादरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो घायल अपराधी गिरफ्तार

रिपोर्ट: अमर सैनी

Greater Noida Crime: बीती देर रात ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। घटना पेरिफेरल ओवर ब्रिज के नीचे चेकिंग के दौरान हुई, जब पुलिस ने ऑल्टो कार सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि ये बदमाश इलाके में ट्रांसफार्मर उपकरण और ऑयल चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे। इनके कब्जे से एक ऑल्टो कार, अवैध तमंचे, ट्रांसफार्मर खोलने के उपकरण और चोरी किए गए ट्रांसफार्मर व ऑयल बरामद किए गए हैं। इन दोनों बदमाशों के खिलाफ पहले से तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इनसे जुड़े अन्य मामलों की जांच कर रही है।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button