Greater Noida Authority: ग्रेनो प्राधिकरण ने किसान को आवंटित आबादी भूखंड से हटाया अतिक्रमण

Greater Noida Authority: ग्रेनो प्राधिकरण ने किसान को आवंटित आबादी भूखंड से हटाया अतिक्रमण
रिपोर्ट: अजीत कुमार
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने उच्च न्यायालय के आदेश के बाद साकीपुर में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की और जमीन को खाली कराया। यह जमीन किसान को 6 प्रतिशत आबादी भूखंड के रूप में आवंटित की गई थी। रविवार को महाप्रबंधक एके सिंह और विशेष कार्याधिकारी रामनयन सिंह के नेतृत्व में परियोजना और भूलेख विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
अधिकारियों ने बताया कि साकीपुर के खसरा संख्या-583 की करीब 5000 वर्ग मीटर जमीन पर कुछ लोगों ने बाउंड्री बनाकर कब्जा करने की कोशिश की थी। इस वजह से किसान को आवंटित भूखंड का कब्जा नहीं मिल पा रहा था। हाईकोर्ट के आदेश पर प्राधिकरण की टीम ने अतिक्रमण को ध्वस्त कर जमीन को अपने कब्जे में ले लिया। कार्रवाई के दौरान वरिष्ठ प्रबंधक रतिक, वरिष्ठ प्रबंधक प्रभात शंकर सहित अन्य वर्क सर्कल के मैनेजर और सहायक प्रबंधक मौजूद रहे।
>>>>>>>>>>>>>
ममूटी ने कहा कि उन्हें ‘मेगास्टार’ की उपाधि पसंद नहीं है, उन्हें लगता है कि उनके जाने के बाद लोग उन्हें याद नहीं रखेंगे