राज्यउत्तर प्रदेश
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 100 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 100 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त
रिपोर्ट: अजीत कुमार
Greater Noida प्रशासन ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए सिकंदरपुर डूब क्षेत्र में अवैध कब्जे हटाए। सदर एसडीएम और तहसीलदार ने पुलिस टीम के साथ मिलकर बुलडोजर चलवाया और करीब 100 करोड़ रुपये मूल्य की 72 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई। इस कार्रवाई में जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध रूप से बनाए जा रहे फार्म हाउसों को ध्वस्त कर दिया गया।
यह जमीन ईकोटेक फर्स्ट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि डूब क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में अवैध कब्जों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।