उत्तर प्रदेशराज्य

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरा

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरा

रिपोर्ट: अमर सैनी

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से अफरातफरी मच गई। घटना के समय मजदूर सेटरिंग खोल रहे थे और अचानक लेंटर ढह गया, जिससे पांच मजदूर मलबे में दब गए। मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

सूचना के अनुसार, रबूपुरा इलाके में तीन मजदूरों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया है, उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। दो अन्य मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है और राहत कार्य जारी है। SHO रबूपुरा टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं और JCB जैसी भारी मशीनरी के जरिए मलबा हटाने का काम तेज़ी से चल रहा है।

मलबे में दबे मजदूरों की चीख-पुकार सुनाई दे रही थी और आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। नगला हुकम सिंह गांव में देर रात तक बचाव अभियान जारी रहा। डॉक्टरों की टीम भी अलर्ट मोड में है और घायलों का इलाज किया जा रहा है।

पुलिस और एनडीआरएफ की संयुक्त टीम ने पूरे इलाके को घेर लिया है और राहत कार्य में किसी भी तरह की देरी नहीं होने दी जा रही। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है और निर्माण में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button