उत्तर प्रदेशराज्य

Gautam Buddh Nagar PET Exam: गौतमबुद्ध नगर में PET परीक्षा दो पालियों में आयोजित

Gautam Buddh Nagar PET Exam: गौतमबुद्ध नगर में PET परीक्षा दो पालियों में आयोजित

रिपोर्ट: अमर सैनी

गौतमबुद्ध नगर में आज प्रारंभिक अर्हता परीक्षा यानि PET आज दो पालियों में आयोजित की जा रही है। जिले में कुल 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ हजारों अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन ने व्यापक तैयारियाँ की हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सभी केंद्रों पर समुचित व्यवस्था की गई है। पानी, शौचालय और बैठने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। परीक्षा केंद्रों के बाहर और आसपास अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। परीक्षाओं के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अव्यवस्था न हो, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार परीक्षा केंद्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नकल या अनुचित गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और परीक्षा पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराई जाएगी।

 

 

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

 

Related Articles

Back to top button