आगरा के कैलाश मंदिर के पास में फटी गंगाजल की पाइप लाइन, घरों में घुसा पानी
आगरा के कैलाश मंदिर के पास में फटी गंगाजल की पाइप लाइन, घरों में घुसा पानी
रिपोर्ट: आकाश जैन
आगरा के सिकंदरा स्थित कैलाश मंदिर के पास गंगाजल की मेन पाइपलाइन फट गई। जिससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। पाइप लाइन फटने से घरों और मंदिर के मेन गेट तक पानी भर गया। कैलाश गांव में लोगों के घरों के अंदर भी पानी भर गया। कई जानवर पानी के बहाव में बह गए। मंदिर के महंत ने जल निगम के अधिकारियों को तत्काल इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही अधिकारियों ने तुरंत पाइप लाइन ठीक कराने की प्रक्रिया शुरू करा दी है। मंदिर के महंत गौरव गिरी ने बताया कि सुबह लगभग 11 बजे कैलाश के पास से होकर गुजरने वाली गंगाजल की मेन पाइप लाइन अचानक से फट गई। जोकि पाइपलाइन से पानी फिल्टर होकर आगरा शहर के लिए सप्लाई होता है। लगभग 6 फीट चौड़ी पाइप लाइन फटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। पाइपलाइन फटने से आसपास करीब 5-5 फीट पानी भर गया। आसपास के घरों के अंदर पानी चला गया। लोगों के बेड और अलमारी व अन्य सामान डूब गए।