
अमर सैनी
गाजियाबाद। एनसीआर में मोबाइल लूटने वाले गिरोह के दो बदमाशों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से पांच मोबाइल और बाइक बरामद की है। आरोपी सुनसान स्थान और अकेले व्यक्ति से लूट करते थे।
एसीपी कार्यवाहक ने बताया कि मंगलवार रात को सूचना मिली कि मोबाइल लूटने वाले गिरोह के दो बदमाश मोदीनगर क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना और चौकी प्रभारी ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। दिल्ली मेरठ मार्ग पर पुलिस चेकिंग कर रही थी, इसी बीच बाइक सवार दो युवक आते दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम रोहित गिरि उर्फ बांउसर निवासी नंदनगर कॉलोनी मोदीनगर और इमरान उर्फ छोटू निवासी भूपेंद्रपुरी कॉलोनी बताया है। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह गाजियाबाद, साहिबाबाद, नोएडा और दिल्ली सहित कई इलाकों में वारदात को अंजाम देते थे। वह सुनसान स्थान पर अकेले व्यक्ति को देखकर लूट कर लेते थे। बदमाशों ने बताया कि वह अब तक दर्जनों वारदात को अंजाम दे चुके है।