गाजियाबाद की हाईराइज सोसाइटी में पानी हुआ दूषित
गाजियाबाद की हाईराइज सोसाइटी में पानी हुआ दूषित

अमर सैनी
नोएडा। गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम की साया गोल्ड एवेन्यू सोसायटी में रहने वाले लोगों ने आरोप लगाया है की समिति का पानी दूषित हो गया है। इसकी सूचना पर स्वास्थ्य विभाग के लोग मौके पर कैंप कर रहे हैं। यहां रहने वाले लोगों का आरोप है की गर्मी में पानी की खपत ज्यादा होती है ऐसे में पानी दूषित होने की वजह से ज्यादा बीमारी हुई है। लोगों की रहने वाले लोग उल्टी और पेट खराब की शिकायत कर रहे हैं।
गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम की साया गोल्ड एवेन्यू सोसायटी में रहने वाले बीएस राठौर बताते हैं कि यह सोसाइटी 40 मंजिला है। यहां 1620 फ्लैट है जिसमें से तकरीबन 1000 परिवार यहां रह रहे हैं। यहां रह रहे लोगों का आरोप है कि पिछले 7 दिनों से पानी में दिक्कत आ रही है। जिसके चलते तकरीबन हर टावर हर फ्लैट में कोई ना कोई बीमार हुआ है। बीएस राठौर का दावा है कि 500 से अधिक इस सोसाइटी में रहने वाले लोग बीमार हैं। लोगों को उल्टी पेट खराब की शिकायत सामने आ रही है। इसकी जानकारी जब स्वास्थ्य विभाग को दी गई है तो स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर कैंप करके लोगों को देख रही है।
जांच के बाद पता चल पाएगा की कुल कितने लोग बीमार हैं
लोगों ने आरोप लगाया कि बिल्डर की लापरवाही के चलते यहां रहने वाले लोगों की यह हालत हुई है। गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर ने बताया कि सूचना पर टीम भेज दी गई है। टीम सभी लोगों की जांच कर रही है। सभी की जांच के बाद पता चल पाएगा की कुल कितने लोग बीमार हैं और उनका क्या परेशानी है।