भारत
कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच लाल शहीद, प्रदेश में छाई शोक की लहर, CM धामी ने जताया शोक
कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच लाल शहीद, प्रदेश में छाई शोक की लहर, CM धामी ने जताया शोक
उत्तराखंड के लिए मंगलवार का दिन अमंगल साबित हुआ। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हो गए। एक साथ पांच बेटों की शहादत से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पांचों जांबाजों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। एक साथ पांच बेटों को खोने से उत्तराखंड के लोग शोक में हैं। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सोमवार को आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर घात लगाकर हमला कर दिया था। इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए जबकि कई जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हाई अलर्ट और हमले के इनपुट के बीच जम्मू-कश्मीर में यह एक महीने में सबसे बड़ा आतंकी हमला है जिसमें उत्तराखंड के पांच जांबाज शहीद हुए हैं।