Delhi Crime: यमुना विहार में मकान के बाहर फायरिंग, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Delhi Crime: यमुना विहार में मकान के बाहर फायरिंग, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार इलाके में एक मकान के बाहर फायरिंग की घटना सामने आई है। इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें दो अज्ञात बदमाश स्कूटी पर सवार होकर आते हैं और हवाई फायरिंग कर फरार हो जाते हैं। घटना गुरुवार देर रात 1:05 बजे की है। मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद भजनपुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार खाली कारतूस बरामद किए।
डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फोरेंसिक और क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि बदमाशों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे