राज्यउत्तर प्रदेश

Prayagraj: महाकुंभ के संगम जल को लेकर प्रदेशभर के जिलों के लिए रवाना हुआ अग्निशमन विभाग

Prayagraj: महाकुंभ के संगम जल को लेकर प्रदेशभर के जिलों के लिए रवाना हुआ अग्निशमन विभाग

महाकुंभ 2025 के पावन संगम से जल लेकर अग्निशमन विभाग की गाड़ियां उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए रवाना हुईं। इस पहल का उद्देश्य उन अधिकारियों तक त्रिवेणी का पवित्र जल पहुंचाना है, जो महाकुंभ के दौरान प्रयागराज नहीं आ सके। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते थे कि संगम का पवित्र जल प्रदेश के सभी 75 जिलों तक पहुंचे।

इससे उन अधिकारियों को भी इसका लाभ मिलेगा, जो महाकुंभ में शामिल नहीं हो सके। इस कार्य की जिम्मेदारी एडीजी ने दमकल विभाग को सौंपी है।” अग्निशमन विभाग की गाड़ियां संगम जल को लेकर विभिन्न जिलों की ओर रवाना हो चुकी हैं। यह पहल श्रद्धालुओं और प्रशासनिक अधिकारियों के लिए एक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक कड़ी स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

 

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button