नई दिल्ली, 22 सितम्बर : स्वस्थ जीवन शैली के प्रति लोगों को जागरूक करने और डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए राष्ट्रीय मेडिकोज संगठन दिल्ली प्रांत ने रविवार को साईकिल रैली का आयोजन किया जिसे एम्स दिल्ली के निदेशक डॉ एम श्रीनिवास ने अंसारी नगर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस रैली में एम्स दिल्ली, वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज -सफदरजंग अस्पताल, अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज- आरएमएल अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और उत्तरी दिल्ली नगर निगम मेडिकल कॉलेज-हिंदूराव अस्पताल के मेडिकल छात्रों, डॉक्टरों और प्रोफेसरों ने भाग लिया। इस दौरान साइकिल रैली एम्स दिल्ली से सफदरजंग, आरएमएल, एलएचएमसी होते हुए एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पर जाकर समाप्त हुई।
इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने साइकिल रैली में भाग लेने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस दौरान एनएमसी दिल्ली के अध्यक्ष डॉ संजय राय (एम्स दिल्ली), उपाध्यक्ष डॉ शरद पांडे (आरएमएल अस्पताल) और डॉ सुनील यादव,डॉ अभिषेक ठाकुर और डॉ वरुण गर्ग प्रमुख रूप से मौजूद रहे। डॉ पांडे के मुताबिक साइकिल रैली के लिए 182 चिकित्सकों ने पंजीकरण कराया जिनमें सर्वाधिक 57 रेजिडेंट एनडीएमसीएमसी से, 37 एमएएमसी से और 27 आरएमएल से संबंधित थे।