नोएडा के मकान में लगी आग, पूरा सामान जलकर राख, करीब 30 मिनट तक दमकल कर्मियों को करनी पड़ी मशक्कत
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा के सेक्टर-20 के ई ब्लाक के एक मकान में आग लग गई। आग इतनी तेज थी मिनटों में ही पूरा मकान और उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची दमकल की तीन से चार गाड़ियों ने करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि आग के कारणों को पता लगाया जा रहा है। आसपास के लोगों ने बताया कि आग गैस रिसाव की वजह से लगी थी। जिसके बाद तेज आवाज भी आई थी। हालांकि गैस सिलेंडर फटने के संकेत नहीं मिले है। लेकिन आग काफी तेजी से फैली थी। आग को बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि ये मकान टीन शेड डालकर बनाया गया था। जिस समय आग लगी लोग बाहर आ गए थे।