दिल्ली में फिर बम का खौफ, GTB समेत कई अस्पतालों को उड़ाने की धमकी
रिपोर्ट:रवि डालमिया
दिल्ली में फिर से अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है. दिल्ली के दीप चंद बंधु अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल और अन्य सहित कई अस्पतालों में बम की धमकी वाला ईमेल मिली है. दिल्ली अग्निशमन सेवा की ओर से सर्च ऑपरेशन जारी है.
मंगलवार को एक बार फिर से पुलिस की नींद तब उड़ गई, जब दिल्ली के कई अस्पतालों में बम रखे होने की जानकारी मिली दरअसल पुलिस को ये जानकारी अस्पताल प्रशासन के तरफ से दी गई। अस्पताल के सुरक्षा प्रभारी वी के शर्मा ने कहा है ”हमने अस्पताल परिसर की गहन जांच के बाद अस्पताल में सुरक्षा कड़ी कर दी है” यहां पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौजूद है. अस्पताल का संचालन सामान्य रूप से चल रहा है।