Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का प्रदर्शन, ट्रैक्टर ट्राली लेकर किसान पहुंचे, प्राधिकरण का किया घेराव
Farmers protest at Greater Noida Authority

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का प्रदर्शन, ट्रैक्टर ट्राली लेकर किसान पहुंचे, प्राधिकरण का किया घेराव
रिपोर्ट: अमर सैनी
ग्रेटर नोएडा के किसानों ने काफी समय से लंबित पड़ी अपनी समस्याओं का निस्तारण ना होने पर आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी हर बार उन्हें आश्वासन देकर टरका देते है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे है। आज दोपहर भारी संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर पहुँचे। किसानों ने ट्रैक्टर ट्रॉलियों की मदद से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर रोड जाम कर दिया और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों के धरना प्रदर्शन से आम जनमानस को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्राधिकरण के बाहर किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों ने बताया कि वह अपने 10% भूखंड व बढ़ा हुआ मुआवजा, नई जमीन अधिग्रहण कानून की मांग को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर के चक्कर काट रहे है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी मौजूद रही।