
Faridabad Road Safety: फरीदाबाद लुहारली टोल प्लाज़ा पर कोहरे‑से‑दुर्घटनाओं को रोकने हेतु विशेष सुरक्षा अभियान
रिपोर्ट: संदीप चौहान
फरीदाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग‑34 स्थित लुहारली टोल प्लाज़ा पर कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए विशेष सुरक्षा अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य वाहन चालकों को कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक करना और राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था।
अभियान का नेतृत्व वरिष्ठ टोल प्रबंधक बजरंग सैनी, प्रोजेक्ट प्रबंधक विनीत सिंह, रोड‑सेफ़्टी प्रबंधक दयानन्द वर्मा, तथा सहयोगी अधिकारी अजीत चौधरी और सोमवीर सिंह ने किया। अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान सभी वाहनों पर रेट्रो‑रिफ्लेक्टिव टेप और स्टिकर लगवाए गए, ताकि कम दृश्यता की स्थिति में वाहन आसानी से पहचाने जा सकें और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो।
टोल प्लाज़ा के कर्मचारियों ने वाहन चालकों को धुंध में गति कम करने, हेडलाइट्स का उचित उपयोग करने और रेट्रो‑रिफ्लेक्टिव टेप की नियमित जांच करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार का जागरूकता कार्यक्रम भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रहेगा ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों की सुरक्षा को और सुदृढ़ किया जा सके।

