Faridabad: राज्यमंत्री राजेश नागर ने तिगांव-अटाली सड़क निर्माण का किया शुभारंभ, आठ करोड़ की सौगात
रिपोर्ट: संदीप चौहान
Faridabad: हरियाणा सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने नववर्ष के अवसर पर फरीदाबाद जिलेवासियों को आठ करोड़ रुपये की सौगात दी। गुरुवार को उन्होंने Faridabad तिगांव से अटाली तक जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। राज्यमंत्री ने इस दौरान सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और कहा कि प्रदेश सरकार हर नागरिक के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। तिगांव में कोराली मोड़ से वाया बदरौला, कोराली होते हुए अटाली गांव तक की इस सड़क की लागत लगभग आठ करोड़ रुपये है। नागर ने बताया कि यह सड़क तिगांव से बदरौला, कोराली और अटाली के लोगों के लिए महत्वपूर्ण होगी और केएमपी व नोएडा जाने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी।
काफी समय से क्षेत्रवासियों की इस सड़क के निर्माण की मांग थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। सड़क निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सड़क के बनने से लोगों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी, समय की बचत होगी और ईंधन की खपत भी कम होगी। कार्यक्रम के दौरान नागर ने फरीदाबाद और पूरे प्रदेशवासियों को नववर्ष की मंगलकामनाएं दीं।