राज्यहरियाणा

Faridabad Crime: फ़रीदाबाद में बीमा एजेंट की हत्या, महिला और उसका मंगेतर गिरफ्तार

Faridabad Crime: फ़रीदाबाद में बीमा एजेंट की हत्या, महिला और उसका मंगेतर गिरफ्तार

रिपोर्ट: संदीप चौहान

फरीदाबाद पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बीमा एजेंट की हत्या कर शव को नाले में फेंकने के मामले का पर्दाफाश कर दिया है। क्राइम ब्रांच DLF की टीम ने इस सनसनीखेज वारदात में शामिल महिला और उसके मंगेतर को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 26 अक्टूबर की सुबह थाना पल्ला पुलिस को सूचना मिली कि एत्मादपुर पुल के पास श्मशान घाट के नजदीक नाले के पास एक मोटरसाइकिल पड़ी हुई है। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां नाले में एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक के सिर पर गहरी चोट के निशान और गले पर रस्सी के निशान थे।

मोटरसाइकिल की जांच करने पर मृतक की पहचान चंदर, निवासी ईस्ट विनोद नगर, कल्याणपुरी, दिल्ली के रूप में हुई। मामले में मृतक के भाई मदन गोपाल की शिकायत पर थाना पल्ला में हत्या का मामला दर्ज किया गया। क्राइम ब्रांच DLF की टीम ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लक्ष्मी (29) निवासी मीठापुर दिल्ली और केशव (26) निवासी संतोष नगर बुराड़ी दिल्ली को गिरफ्तार किया।

प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि मृतक चंदर की आरोपी महिला लक्ष्मी से पिछले चार से पांच साल से जान-पहचान थी। हाल ही में लक्ष्मी की सगाई केशव से हुई थी, जिसके बाद चंदर उसे ब्लैकमेल कर रहा था और केशव से शादी न करने का दबाव बना रहा था। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर लक्ष्मी और केशव ने चंदर को रास्ते से हटाने की साजिश रची। योजना के तहत 25 अक्टूबर को लक्ष्मी ने चंदर को मीठापुर बुलाया और उसके साथ मोटरसाइकिल पर एत्मादपुर की ओर एक सुनसान इलाके में गई। वहां केशव अपने दो दोस्तों के साथ पहले से मौजूद था। मौके पर केशव और उसके साथियों ने रस्सी से चंदर का गला दबाकर और सिर पर चोट पहुंचाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को नाले में फेंक दिया गया ताकि सबूत नष्ट हो जाएं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button