Faridabad Crime: फरीदाबाद में अंगीठी जलाकर सोने से गार्ड और मजदूर की दम घुटने से मौत, पुलिस जांच में जुटी
रिपोर्ट: संदीप चौहान
Faridabad Crime: फरीदाबाद के सेक्टर 25 स्थित कृष्णा कॉलोनी में एक निजी कंपनी में बीती रात एक दर्दनाक घटना घटी। यहां पांचाल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के गार्ड रूम में अंगीठी जलाकर सोते समय गार्ड संजय और मजदूर राजेंद्र की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, दोनों मृतक गार्ड और मजदूर अंगीठी जलाकर सो रहे थे, जिससे कमरे में जहरीली गैस भर गई और दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह का खुलासा किया जाएगा।
मृतकों के परिजनों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक, गार्ड रूम में वेंटिलेशन के लिए कोई दरवाजा नहीं था, जिससे अंगीठी से निकली जहरीली गैस का निष्कासन नहीं हो सका और दोनों की मौत हो गई। परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग की है। मृतक संजय कंड की पत्नी वंदना कंड ने बताया कि उनके पति ड्यूटी के लिए 7:10 बजे घर से निकले थे। 8:03 बजे कंपनी के एक अधिकारी ने उन्हें फोन किया और बताया कि उनके पति ड्यूटी पर नहीं पहुंचे हैं। इसके बाद सुबह उसी अधिकारी का फोन आया और कहा कि उनके पति की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुंचने पर कंपनी के अंदर जाने से रोकने का भी आरोप लगाया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।