Faridabad Auto Strike: फरीदाबाद में ऑटो यूनियन की हड़ताल से जनता परेशान, आवागमन ठप
रिपोर्ट: संदीप चौहान
फरीदाबाद में ऑटो चालकों की हड़ताल के चलते आवागमन ठप हो गया है। ऑटो चालकों ने पुलिस द्वारा भारी चालान किए जाने के विरोध में काम बंद कर दिया। ऑटो यूनियन का कहना है कि पुलिस द्वारा लगाए जा रहे भारी-भरकम चालानों से उनकी रोज़ी-रोटी पर संकट आ गया है। यूनियन के मुताबिक, मौजूदा स्थिति में ऑटो चलाना बेहद मुश्किल हो गया है।
हड़ताल के कारण यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विशेष रूप से ऑफिस जाने वालों और स्कूल-कॉलेज के छात्रों को काफी परेशानी हो रही है। यूनियन ने पुलिस प्रशासन से चालान की दरों को कम करने और ऑटो चालकों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की है।