Greater Noida Crime: ग्रेटर नोएडा में 15 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

Greater Noida Crime: ग्रेटर नोएडा में 15 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
ग्रेटर नोएडा में थाना दादरी पुलिस और स्वाट टीम की जॉइंट कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब के बड़े जखीरे को पकड़ा है। इस कार्रवाई में चार तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके कब्जे से 74 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। जब्त की गई शराब की बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है। तस्कर शराब की तस्करी के लिए क्रेटा और एमजी हेक्टर जैसी लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने मौके पर जब्त कर लिया है।
कोतवाली दादरी पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तस्करों सूरज पुत्र विनोद चौधरी, अमित पुत्र महेश चंद्र, अमित पुत्र लक्ष्मी सिंह और अमित पुत्र संजय सिंह को नगला नैनसुख के रास्ते से दबोचा। एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि स्वाट टीम और पुलिस को इनपुट मिला था कि शराब तस्कर हरियाणा से बड़ी खेप लेकर बिहार में सप्लाई करने जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरू की और नगला नैनसुख के रास्ते पर इन चारों आरोपियों को पकड़ लिया।
पुलिस के मुताबिक बरामद शराब ऑफिसर चॉइस ब्लू हरियाणा मार्क की है। पूछताछ में पता चला कि मुख्य आरोपी सूरज बिहार के सुपौल का रहने वाला है और अपने साथियों के साथ मिलकर शराब की तस्करी का धंधा चला रहा था। आरोपी हरियाणा से सस्ती दरों पर शराब खरीदते थे और बिहार में ऊंचे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे।
फिलहाल पुलिस ने चारों तस्करों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य साथियों और पूरे नेटवर्क की भी तलाश में जुट गई है। इस कार्रवाई को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई