Noida Crime: नोएडा में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश घायल एक गिरफ्तार

Noida Crime: नोएडा में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश घायल एक गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा एनसीआर क्षेत्र में बीती देर रात पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए जबकि एक बदमाश को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। घटना नोएडा के फेस वन थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान सेक्टर 15 नाले के पास हुई। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचे, एक लूटा हुआ मोबाइल फोन, 3900 रुपए नकद और एक ई-रिक्शा बरामद किया है। पूछताछ में सामने आया है कि पकड़े गए चोर नोएडा एनसीआर क्षेत्र में ई-रिक्शा चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे।
पुलिस टीम द्वारा इलाके में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी संदिग्ध अवस्था में ई-रिक्शा सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए जबकि एक बदमाश को सुरक्षित पकड़ लिया गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इलाके में लूट और चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे।