Greater Noida Crime: ग्रेटर नोएडा मे इकोटेक-3 पुलिस और ₹25,000 के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़, आरोपी घायल होकर गिरफ्तार

Greater Noida Crime: ग्रेटर नोएडा मे इकोटेक-3 पुलिस और ₹25,000 के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़, आरोपी घायल होकर गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
बीती देर रात थाना इकोटेक-3 पुलिस और ₹25,000 के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। यह बदमाश 8 दिसंबर 2024 को कुलेसरा स्थित यसक्लिपीयस हॉस्पिटल के पास सुखराम पुत्र गुरु दयाल की हत्या कर फरार हो गया था। पुलिस को तभी से इसकी तलाश थी। बदमाश का एक साथी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि यह आरोपी किसी काम से नोएडा आया था। गुप्त सूचना के आधार पर थाना इकोटेक-3 पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची, तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
गिरफ्तार बदमाश पर थाना इकोटेक-3 में पूर्व से मुकदमा संख्या 466/2024 धारा 103(1) दर्ज है। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई