Anand Vihar, Delhi: दिल्ली जल बोर्ड के सीवर प्लांट में सफाई कर्मचारी की चैंबर में गिरकर मौत

दिल्ली जल बोर्ड के सीवर प्लांट में सफाई कर्मचारी की चैंबर में गिरकर मौत
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली के आनंद विहार थाना क्षेत्र के कड़कड़ी मोड़ पर दिल्ली जल बोर्ड के प्लांट में सोमवार को सफाई के दौरान नाले के चैंबर में गिरने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान सूरज के रूप में हुई है। जब सूरज देर शाम तक घर नहीं लौटा, तो उसके पिता महेंद्र उसे ढूंढने प्लांट पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि सूरज चैंबर के पिलर पर गिरा पड़ा था और उसके सिर से खून बह रहा था। आनन-फानन में सूरज को डॉक्टर हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जल बोर्ड के ठेकेदार मनदीप के खिलाफ लापरवाही से मौत की धारा में प्राथमिकी दर्ज की है।
सूरज अपने परिवार के साथ आनंद विहार थाने के सामने स्थित झुग्गी में रहता था। परिवार में पिता महेंद्र, पत्नी कोमल, दो साल का बेटा और अन्य सदस्य हैं। कोमल आठ माह की गर्भवती हैं। सूरज पिछले तीन वर्षों से कड़कड़ी मोड़ स्थित शाहदरा ड्रेन पर बने दिल्ली जल बोर्ड के प्लांट में अस्थायी कर्मचारी के रूप में काम कर रहा था। महेंद्र ने बताया कि आमतौर पर सूरज शाम छह बजे तक घर लौट आता था, लेकिन जब वह सात बजे तक भी नहीं लौटा और फोन कॉल का जवाब नहीं दिया, तो महेंद्र ने उसकी तलाश के लिए प्लांट का रुख किया। प्लांट में चैंबर के पास ही सूरज का टूटा हुआ मोबाइल भी पड़ा हुआ था। महेंद्र ने परिवार के अन्य सदस्यों को सूचित किया, और सबने मिलकर सूरज को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस को अस्पताल से हादसे की सूचना मिली थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस के अनुसार, हादसे के वक्त प्लांट में कोई अन्य कर्मचारी नहीं था। यह आशंका जताई जा रही है कि देर शाम सूरज चैंबर में सफाई के लिए उतरा था और चढ़ाई के दौरान उसका हाथ फिसल गया, जिससे वह पिलर पर गिर गया। प्लांट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही हैं ताकि हादसे की सही स्थिति का पता लगाया जा सके।