राज्यपंजाबहरियाणा

12वें मातृ-पितृ पूजन दिवस पर अभिभावकों और छात्रों का भावुक और श्रद्धापूर्ण समागम

12वें मातृ-पितृ पूजन दिवस पर अभिभावकों और छात्रों का भावुक और श्रद्धापूर्ण समागम

सेंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल, एचएमटी, टाउनशिप पिंजौर में हुआ आयोजन

पिंजौर 14 फरवरी

‘मातृ देवो भव:, पितृ देवो भव:’ के भाव को अन्तर्भूत करते छात्रों ने दीप और पुष्प से सजी थालियों के साथ अभिभावकों का पूजन करते हुए भारतीय सनातन परंपरा को जीवित रखते हुए सेंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल, एचएमटी, टाउनशिप पिंजौर ने श्री योग वेदांत समिति, पिंजौर के सहयोग से ’12वें मातृ पितृ पूजन’ का आयोजन किया। ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करते हुए छात्रों ने उपस्थित अभिभावकों की आराधना की तथा अभिभावकों ने आंखों से बहते स्नेहपूर्ण अश्रुओं से गले लगाकर आशीर्वाद दिया| इस पवित्र वेला में लगभग 150 माता-पिता और बच्चे उपस्थित रहे। इस आयोजन का उद्देश्य वर्तमान व्यस्त जीवन में माता-पिता और उनके बच्चों के बीच प्रेम, सद्भाव और आत्मीयता जैसे गुणों को विकसित करना है ताकि उनका रिश्ता और करीबी हो और उनका भविष्य खुशियों से भरा हो।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य कर्नल एन आर बब्बरवाल और मुख्य वक्ता के रूप मे योग वेदान्त समिति चंडीगढ़ से श्री हमदम उपस्थित थे। विद्यालय समय-समय पर ऐसे पुण्य और मांगलिक कार्यों का संचालन करता रहता है, जिससे बच्चों को मूल्यों के साथ-साथ माता-पिता के महत्व का भी ज्ञान हो। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रों द्वारा प्राणायाम6 तथा ॐ के उच्चारण के साथ हुआ | ज्ञान मुद्रा मे छात्रों को ध्यान का अभ्यास करवाया गया |

इस मातृ पितृ पूजन में सबसे पहले छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता को तिलक लगाकर माला पहनाई। उसके बाद बच्चों ने अभिभावकों की परिक्रमा की और सभी का अभिवादन किया। इसके बाद बच्चों ने माता-पिता की आरती उतारी। इस समय वातावरण अत्यंत भावपूर्ण था, चारों तरफ प्यार के आंसू बह रहे थे। माता-पिता ने अपने बच्चों को गले लगाया और उन्हें ढेर सारा आशीर्वाद दिया। उपस्थित सभी लोगों ने इसका भरपूर आनंद लिया।

कक्षा सातवीं की छात्रा सरगम के पिता श्री मुकेश बादल ने कहा कि आज वह यहां कोरियोग्राफर के रूप में नहीं बल्कि एक पिता के रूप आए है| उन्होने स्कूल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम लंबे समय से कोशिश कर रहे हैं कि अपने बच्चों के साथ इतनी आत्मीयता के साथ समय बिताएं। एकमात्र विवेकानंद विद्यालय ही छात्रों को मात्र एजुकेशन नहीं सम्पूर्ण शिक्षा प्रदान करा रहा है। ऐसे कार्यक्रम का आयोजन अभिभावकों और बच्चों के रिश्ते को और भी मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है|

प्राचार्य डॉ.पीयूष पुंज ने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं और ऐसे संस्कारों को आत्मसात करके बच्चे परिवार के साथ-साथ समाज को भी नई ऊंचाइयों पर ले जा सकेंगे। स्कूल की निर्देशिका श्रीमती कमल राय ने अपने संदेश में एक लोरी लोरी के माध्यम से अपना आशीर्वाद भेजा; जिसने माहौल को और अधिक भावनात्मक बना दिया। विशिष्ट अतिथि कर्नल बब्बरवाल ने इस शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माता-पिता सदा अपने बच्चों का भला चाहते है इसलिए सभी बच्चों को प्रतिदिन उनसे आशीर्वाद ग्रहण करना चाहिए| कार्यक्रम का समापन कल्याण की कामना युक्त शांति पाठ एवं सभी को प्रसाद वितरण से हुआ।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button