
Gautam Buddha Nagar Lok Sabha Chunav: गौतमबुद्धनगर में युवा से लेकर बुजुर्गों तक में दिखा चुनावी जोश
रिपोर्ट: अमर सैनी
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज उत्तर प्रदेश में आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट भी शामिल है। इस सीट पर भाजपा ने हैट्रिक लगाने की उम्मीद से डॉ. महेश शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। उनकी मुकाबला समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. महेंद्र नागर और बसपा के राजेंद्र सोलंकी से है। गौतमबुद्ध नगर में वोटिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह सात बजे से वोटिंग के लिए मतदाता घर से निकले। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा में चुनावी मैदान में कुल 15 प्रत्याशी हैं जिनकी किस्मत का फैसला 26.75 लाख मतदाता करेंगे। गौतमबुद्ध नगर की तीन और बुलंदशहर की दो विधान सभा क्षेत्रों के 2717 बूथों पर वोट डाले जाएंगे।