Noida cyber fraud: नोएडा में निवेश के नाम पर 80 वर्षीय इंजीनियर से 71 लाख रुपये की ठगी

Noida cyber fraud: नोएडा में निवेश के नाम पर 80 वर्षीय इंजीनियर से 71 लाख रुपये की ठगी
नोएडा। साइबर अपराधियों ने शेयर मार्केट में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर सेवानिवृत्त इंजीनियर राकेश जैन (80) से 71 लाख रुपये ऐंठ लिए। ठगी के चक्कर में बुजुर्ग ने लाखों रुपये का लोन भी ले लिया। पुलिस ने मामले में एक कथित महिला ठग पूजा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राकेश जैन ने बताया कि अक्टूबर 2025 में सोशल मीडिया पर पूजा नाम की महिला ने उनसे संपर्क किया। धीरे-धीरे दोनों व्हाट्सऐप पर जुड़ गए और बातचीत शुरू हुई। महिला ने राकेश को निवेश कर मुनाफा कमाने की सलाह दी और कहा कि उनके बताए अनुसार निवेश करने पर कम समय में दो से तीन गुना तक मुनाफा हो सकता है।
कुछ दिनों तक बातचीत के बाद महिला ने राकेश को व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा, जहां उन्हें शेयर ट्रेडिंग का प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही उन्हें फर्जी ऐप ‘Fyers SNI’ डाउनलोड करवा दिया गया, जो वास्तविक बेंगलुरु स्थित फर्म Fyers Securities जैसा दिखता था। ऐप में कुछ नियम और शर्तें बताई गईं, जिसमें ईपीओ निवेश पर छूट का वादा भी शामिल था। शुरुआती निवेश पर राकेश को मुनाफा दिखाया गया, जिससे उनका भरोसा और बढ़ गया।
मुनाफे के भरोसे में राकेश ने 10 से अधिक बार 71 लाख रुपये इस समूह को ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब उन्होंने रकम निकालने का प्रयास किया, तो ठगों ने उन्हें लोन का झांसा देकर रोक दिया और अंत में ग्रुप से बाहर कर दिया। पूजा का नंबर भी बंद आ गया।
पीड़ित ने बताया कि ग्रुप में दिखाए गए मुनाफे के स्क्रीनशॉट भी फर्जी थे और उन्हें केवल नए निवेशकों को फंसाने के लिए दिखाया गया था। राकेश ने अपनी जिंदगी भर की जमा पूंजी ठगी में गंवा दी।
पुलिस ने ठगी की रकम को फ्रीज करने के लिए संबंधित बैंकों से संपर्क किया है और कुछ रकम फ्रीज करने में सफलता मिली है। शेष रकम को भी फ्रीज करने की कार्रवाई जारी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ठगी की रकम किराये के खातों के माध्यम से देश के अलग-अलग हिस्सों में ट्रांसफर की गई थी।





