राज्यउत्तर प्रदेश

गाजियाबाद: आरटीई के दूसरे चरण के लकी ड्रॉ में 1743 बच्चों को स्कूलों का आवंटन

गाजियाबाद: आरटीई के दूसरे चरण के लकी ड्रॉ में 1743 बच्चों को स्कूलों का आवंटन

नगर संवाददाता

गाजियाबाद। निशुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई)के तहत जारी दाखिला प्रक्रिया में दूसरे चरण के तहत मात्र 1743 बच्चों का ही चयन हुआ है, जबकि 448 बच्चे अपने मनपसंद स्कूलों में सीट फुल होने के चलते दाखिले से वंचित रह गए। चयनित होने वाले बच्चों का यह आंकड़ा पहले चरण के मुकाबले मात्र 57.46 फीसदी है।

दूसरे चरण का लकी ड्रॉ 24 जनवरी को विकास भवन में किया गया, जहां ऑनलाइन तरीके से सत्यापित बच्चों को स्कूलों का आवंटन किया गया। एक जनवरी से शुरू हुई दूसरे चरण की प्रक्रिया में 19 जनवरी की अंतिम तिथि तक कुल 2840 अभिभावकों के आवेदन प्राप्त हुए। इसके बाद 20, 21,22 और 23 जनवरी को प्राप्त सभी आवेदनों का सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान दस्तावेज पूरे नहीं होने और गलत फॉर्म भरने पर 638 बच्चों के आवेदनों को रद्द कर दिया गया। इसके बाद लकी ड्रॉ में 2202 आवेदनों को शामिल किया गया। इसमें से केवल 1743 बच्चों को ही स्कूलों का आवंटन हो सका। शेष रहे 459 बच्चे मनपसंद स्कूलों में सीट फुल हो जाने के चलते दाखिले से वंचित रह गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बताया कि यह बच्चे तीसरे चरण में आवेदन कर सकते हैं। वहीं जो अभिभावक योजना के लिए पात्र हैं वह सभी आवेदन करें और योजना का लाभ उठाएं। इसमें दाखिले फीस और अन्य खर्चा शासन की तरफ से दिया जाएगा।

27 जनवरी तक मिलेंगे आवंटन पत्र

लकी ड्रॉ में चयनित होने वाले सभी 2202 बच्चों को आवंटन पत्र वितरित करने की तिथि शासन ने 27 जनवरी तय की है, हालांकि शिक्षा विभाग तय समय में बच्चों को आवंटन पत्र देने में हमेशा असफल रहा है। ऐसे में 27 जनवरी के बाद ही बच्चों को आवंटन पत्र का वितरण हो सकेगा। आवंटन पत्र पर बीएसए के हस्ताक्षर होंगे। इसी के आधार पर बच्चों का दाखिला निजी स्कूलों में होगा।

पहले चरण में 3035 का हुआ था चयन

पहले चरण का लकी ड्रॉ 24 दिसंबर 2024 को हुआ था, जिसमें 3035 बच्चों को चयन हुआ। ऐसे में दूसरे चरण में चयनित बच्चों का आंकड़ा पहले के मुकाबले 57.46 फीसदी ही है। तमाम प्रयासों के बाद भी आंकड़ा नहीं बढ़ पा रहा। शिक्षा विभाग के सारे प्रयास असफल साबित हो रहे हैं। यहां तक की पहले चरण के अभी दाखिले भी शुरू नहीं हुए हैं।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button