
Doda Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से तबाही, 4 की मौत, कई घर क्षतिग्रस्त
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भारी बारिश ने कहर बरपा दिया है। बीते 24 घंटों से जारी बारिश के बीच बादल फटने से अचानक फ्लैश फ्लड आया, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई घरों व संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा। जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, दो लोगों की मौत उनके मकान के ढह जाने से हुई, जबकि दो अन्य लोग बाढ़ की चपेट में आ गए।
प्रशासन ने बताया कि बारिश के कारण कई इलाकों में मकानों और ढांचों में दरारें पड़ गई हैं, जिससे 4-5 घर पूरी तरह खतरे में आ गए हैं और अब रहने योग्य नहीं बचे हैं। निचले इलाकों में पानी भर गया है, जबकि कई स्थानों पर सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाने से यातायात भी बाधित हुआ है। राहत और बचाव अभियान जारी है और प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, कठुआ जिले में 24 घंटे में 155.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। डोडा के भद्रवाह में 99.8 मिमी, जम्मू में 81.5 मिमी और कटरा में 68.8 मिमी वर्षा हुई है। डोडा के उपजिलाधिकारी अरुण कुमार बाद्या ने बताया कि लगातार 72 घंटे से जारी बारिश ने कई घरों को जोखिमपूर्ण स्थिति में पहुंचा दिया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम में घरों से बाहर न निकलें और नदी-नालों के किनारे जाने से बचें। इस प्राकृतिक आपदा ने इलाके में भय और संकट का माहौल पैदा कर दिया है।





