दो पक्षों में खूनी संघर्ष, हिस्ट्रीशीटर समेत दो हुए घायल
दो पक्षों में खूनी संघर्ष, हिस्ट्रीशीटर समेत दो हुए घायल

अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के गांव सर्फाबाद में जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे और फावड़ा चले। मारपीट के दौरान हिस्ट्रीशीटर का सिर फट गया। उनका इलाज एक अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सर्फाबाद गांव में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। यह विवाद एक ही परिवार के कुछ लोगों के बीच चल रहा है। रविवार शाम दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और खूब लाठी-डंडे चले। इस विवाद के दौरान एक पक्ष अपने घर से फावड़ा लेकर आ गया और दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया।पुलिस के अनुसार, विवाद के दौरान राजीव यादव समेत दो लोगों को काफी गंभीर चोट लगी है। जिनमें से राजीव थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने इस मामले में गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है की जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने निकलकर आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों की ओर से मिली शिकायत पर जांच की जा रही है।