आगरा में होली खेलने के दौरान मामूली विवाद में ईंट मारकर युवक की हत्या

आगरा में होली खेलने के दौरान मामूली विवाद में ईंट मारकर युवक की हत्या
रिपोर्ट:राजेश तोमर
आगरा में होली के हुडदंग के दौरान मामूली विवाद में युवक के ईंट मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद मृतक युवक के घर में चीख पुकार मच गई। घटना के बाद क्षेत्र में काफी तनाव हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई व अक्रोशित लोगो को शांत कर स्थिति को संभाला। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से जानकारी ली व पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद वारदात के फुटेज लेकर वारदात में शामिल आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
मामला आगरा के थाना एत्माउद्दोला क्षेत्र के ट्रांस यमुना फेस वन नरायच सब्जी मंडी का हे जहा के निवासी सोरनदास का 22 वर्षीय बेटा रवि उर्फ बोना सुबह होली खेल रहा था। कि तभी करीब 10 बजे होली खेलने के दौरान दो-तीन लड़कों से रवि की कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान आरोपी लड़कों ने रवि पर ईंट से हमला कर दिया। घायल अवस्था में परिजन रवि को आनन फानन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहा जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।