डिप्टी रजिस्ट्रार से ऑक्सी होम्ज के लोगों ने जताया विरोध
डिप्टी रजिस्ट्रार से ऑक्सी होम्ज के लोगों ने जताया विरोध

अमर सैनी
गाजियाबाद। टीला मोड़ स्थित ऑक्सी होम्ज के लोगों ने मरम्मत के लिए शुल्क बढ़ाने पर रोक को लेकर डिप्टी रजिस्ट्रार से विरोध जताया। सोमवार को लोग पोस्टर व बैनर लेकर नीतिखंड एक स्थित कार्यालय पर एओए के लोग पहुंचे और सोसाइटी के फोटो देते हुए कहा कि मरम्मत बहुत जरूरी है।
बता दें कि एओए ने मरम्मत कराने को 15 साल के लिए मेंटेनेंस शुल्क 80 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया था। एओए के उपाध्यक्ष विपिन कुमार का कहना था कि आमसभा की बैठक कर 63 प्रतिशत लोगों ने सहमति दी थी। कुछ लोगों के विरोध पर डिप्टी रजिस्ट्रार ऋषभ अग्रवाल ने शुल्क न बढ़ाने के निर्देश दिए थे, इसलिए सोमवार को कार्यालय पर आकर विरोध जताया है। डिप्टी रजिस्ट्रार का कहना है कि शुल्क बढ़ाने को लेकर बैठक और लोगों की सहमति की जानकारी नहीं दी थी, इसलिए रोक लगाने को कहा था। एओए ने सभी दस्तावेज दे दिए हैं। इसकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।