राज्यउत्तर प्रदेश

Delhi Crime: गोकुलपुरी में स्क्रैप कारोबारी से लूट, पुलिस ने चार लुटेरे दबोचे

Delhi Crime: गोकुलपुरी में स्क्रैप कारोबारी से लूट, पुलिस ने चार लुटेरे दबोचे

रिपोर्ट: रवि डालमिया

उत्तर-पूर्वी दिल्ली की गोकुलपुरी थाना पुलिस ने इलाके में सक्रिय चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुशाहिद, शाहरुख, फुरकान और समीर के रूप में हुई है। 5 मार्च की रात करीब 8:30 बजे गोकुलपुरी इलाके में स्क्रैप कारोबारी और उसके कर्मचारी पर हमला कर दो स्कूटी सवार बदमाशों ने 6 लाख 23 हजार रुपये लूट लिए थे। इस दौरान हुई फायरिंग में कारोबारी का कर्मचारी घायल हो गया था। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और एक विशेष टीम का गठन किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चारों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके पास से 1.70 लाख रुपये नकद, दो सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल तीन मोटरसाइकिल बरामद की हैं।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button