अमर सैनी
नोएडा। डेंगू दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार कोमुख्य चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गयी। बैठक में निम्न अधिकारी उपस्थित रहे। जिनमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अध्यक्ष, डा० एच०एम० लवानियां प्रभारी पैथालॉजी एवं रक्तकोष, डा० असद महमूद प्रभारी आकस्मिक विभाग एवं आईसीयू, डा० ऋषभ कुमार सिंह फारेंसिक विशेषज्ञ मौजूद रहे।
डेंगू की रोकथाम हेतु बैठक में निम्नवत् निर्णय लिया गया। जिनमें डेंगू की रोकथाम एवं समस्त व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु डा० अशद महमूद को डेंगू का नोडल अधिकारी नामित किया गया। डेंगू कंट्रोल मोबाईल न०- 9259056829। प्रथम तल पर 6 बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया। RDP Seprator Machine की कार्यवाही प्रारम्भ करायी जाये।
ELISA Kit for Dengue 500 Kit, ELISA Card for Dengue 500 Card और नोडल अधिकारी डेंगू वार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें।