Delhi School Bomb Threats: दिल्ली के दो स्कूलों को बम की धमकी, पुलिस जांच में नहीं मिला कोई संदिग्ध सामान

Delhi School Bomb Threats: दिल्ली के दो स्कूलों को बम की धमकी, पुलिस जांच में नहीं मिला कोई संदिग्ध सामान
राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो स्कूलों को बम की धमकी भरे संदेश मिले। ये धमकी डाक और ईमेल के माध्यम से भेजी गई। एक स्कूल चाणक्यपुरी में स्थित है, जबकि दूसरा द्वारका के CRPF स्कूल के रूप में सामने आया है। जैसे ही यह जानकारी मिली, संबंधित इलाकों में पुलिस, बम निरोधक दस्ता और खोजी कुत्तों के साथ सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं।
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया, *”द्वारका स्थित CRPF स्कूल को सुबह-सुबह एक ईमेल मिला, जिसमें बम की धमकी दी गई थी। तुरंत बम निरोधक दस्ता और खोजी कुत्तों को स्कूल परिसर में भेजा गया और पूरे क्षेत्र की गहनता से जांच की गई।”*
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जांच के दौरान स्कूल परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि फिलहाल खतरे की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि दोनों स्कूलों में तलाशी अभियान पूरा किया जा चुका है और अब तक कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। इसके बावजूद एहतियातन पूरे क्षेत्र में सतर्कता बरती जा रही है।
सुरक्षा एजेंसियां अब इस धमकी भरे ईमेल की साइबर जांच में जुट गई हैं। दिल्ली पुलिस की साइबर टीम और स्पेशल टास्क फोर्स ईमेल के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही धमकी देने वाले की पहचान कर उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत लिया जाएगा। इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन, अभिभावक और छात्र असहज जरूर हुए, लेकिन समय रहते पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जा रही है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई