दिल्ली

RWA Protest: दिल्ली में आवारा कुत्तों के खिलाफ RWAs का प्रदर्शन, विजय गोयल बोले- बननी चाहिए ‘नो डॉग्स ऑन स्ट्रीट पॉलिसी’

RWA Protest: दिल्ली में आवारा कुत्तों के खिलाफ RWAs का प्रदर्शन, विजय गोयल बोले- बननी चाहिए ‘नो डॉग्स ऑन स्ट्रीट पॉलिसी’

रिपोर्ट: रवि डालमिया

नई दिल्ली और साउथ दिल्ली की विभिन्न रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों ने आज राजीव चौक मेट्रो स्टेशन स्थित सेंट्रल पार्क पर आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने “आवारा कुत्तों को हटाओ, देश बचाओ” जैसे नारे लगाए और सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की। इस आंदोलन का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल कर रहे थे, जो पिछले तीन वर्षों से इस मुद्दे को उठा रहे हैं। गोयल ने कहा कि देश में अब “नो डॉग्स ऑन स्ट्रीट पॉलिसी” लागू होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले से समस्या और बढ़ी है, जिसमें कहा गया है कि नसबंदी और वैक्सीनेशन के बाद कुत्तों को वहीं छोड़ दिया जाए। उन्होंने कहा कि नसबंदी के बावजूद कुत्तों की काटने की क्षमता कम नहीं होती और दिल्ली की सड़कों पर आज लगभग 10 लाख आवारा कुत्ते हैं, जिनके कारण रोजाना 2000 से अधिक काटने की घटनाएं हो रही हैं।

गोयल ने यह भी कहा कि “कुत्ता प्रेमियों” के नेता लोगों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ उकसाते हैं और सोसाइटी व अपार्टमेंट्स में कुत्तों को खाना खिलाने पर जोर देते हैं। यदि कोई इसका विरोध करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाती है। उन्होंने हाल ही में केंद्रीय पशुपालन मंत्री से मिलकर एबीसी (Animal Birth Control) नियमों को समाप्त करने की मांग भी रखी और कहा कि विदेशों में सड़क पर एक भी आवारा कुत्ता दिखाई नहीं देता क्योंकि वहां कुत्ते या तो शेल्टर होम में रखे जाते हैं या उनका अन्य समाधान किया जाता है।

प्रदर्शन में शामिल लाजपत नगर निवासी गीता कालरा ने बताया कि उनके इलाके में आवारा कुत्तों की संख्या बहुत अधिक हो गई है और रोजाना काटने की घटनाएं हो रही हैं। वहीं, लोधी गार्डन समिति के चेयरमैन श्री टोनी ने कहा कि गार्डन में पहले केवल 10 कुत्ते थे, लेकिन अब उनकी संख्या बढ़कर 40 हो गई है, जिससे टहलने वालों में हमेशा डर बना रहता है।

साउथ जंग डेवलपमेंट एरिया के प्रतिनिधि एम.एस. रावत ने कहा कि एमसीडी को शिकायत करने पर भी कुत्तों को उठाया नहीं जाता, और जब कभी कार्रवाई होती है तो ‘कुत्ता प्रेमी’ विरोध करने लगते हैं। इससे हालात और बिगड़ जाते हैं। प्रदर्शनकारियों ने एक स्वर में मांग की कि दिल्ली सरकार और एमसीडी जल्द से जल्द ठोस नीति बनाकर सड़कों से आवारा कुत्तों को हटाए और आम नागरिकों को राहत दे। विजय गोयल ने आरडब्ल्यूए से अपील की कि वे इस मुद्दे पर एकजुट होकर आवाज उठाएं और जगह-जगह मीटिंगें कर लोगों को जागरूक करें।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

 

Related Articles

Back to top button