Delhi Republic Day Alert: दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल में मॉक ड्रिल से फैली अफरा-तफरी, 5 घायल

Delhi Republic Day Alert: दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल में मॉक ड्रिल से फैली अफरा-तफरी, 5 घायल
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर है। इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर होने वाले भव्य समारोह के बीच दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) और जिला प्रशासन ने आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों का परीक्षण करने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की।
इसी कड़ी में शाहदरा जिले के थाना गीता कॉलोनी क्षेत्र स्थित चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई, जब अस्पताल के वार्ड ब्लॉक में लावारिस बैग मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और मौके पर गीता कॉलोनी थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड, बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) और सिविल डिफेंस की टीमें पहुंच गईं।
एसडीएम गांधीनगर जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह पूरी घटना 26 जनवरी को आयोजित मॉक ड्रिल का हिस्सा थी। ड्रिल के दौरान बम ब्लास्ट की फर्जी सूचना (हॉक्स कॉल) दी गई थी ताकि यह परखा जा सके कि आपात स्थिति में प्रशासन और एजेंसियां कितनी तेजी और प्रभावी तरीके से प्रतिक्रिया देती हैं।
हालांकि, मॉक ड्रिल के दौरान अफवाह फैलने से अस्पताल परिसर में भगदड़ मच गई। भगदड़ में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें दो गंभीर और तीन मामूली रूप से घायल थे। मामूली घायल तीन लोगों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर ऑब्जर्वेशन में रखा गया, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को कैट एंबुलेंस के माध्यम से एलएनजेपी अस्पताल रेफर किया गया।
तहसीलदार अरुण पराशर ने बताया कि यह मॉक ड्रिल 26 जनवरी जैसे बड़े आयोजन के दौरान किसी भी आपदा या आपात स्थिति से निपटने की क्षमता का आकलन करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। इस अभ्यास से प्रशासन को अपनी तैयारियों का जायजा लेने और संभावित कमियों को दूर करने में मदद मिली।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई





