Delhi: लक्ष्मी नगर में जूस की दुकान पर छापेमारी, शराब और केमिकल मिलाकर बेचे जा रहे थे जूस
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास जूस की दुकान पर शराब और केमिकल मिलाकर जूस बेचने का मामला सामने आया है। इलाके के बीजेपी निगम पार्षद राम किशोर ने एमसीडी की टीम के साथ छापेमारी की, जिसके बाद यह खुलासा हुआ। छापेमारी के दौरान दुकान से अनार के रंग वाले जूस में केमिकल और शराब की पेटियां बरामद की गईं। इस घटना के बाद थाना शकरपुर ने जूस की दुकान के मालिक ख़ान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, हालांकि आरोपी खान मौके से फरार हो गया है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि निगम पार्षद और एमसीडी की टीम ने शराब की बोतलों और केमिकल को जूस की दुकान से बरामद किया। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, और पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है।
जब मीडिया की टीम जूस की दुकान पर पहुंची, तो बंद दुकान के सामने कुछ लोग शराब की तलाश में देखे गए। जब उनसे बातचीत की कोशिश की गई, तो वे मौके से भागने लगे। फिलहाल, एमसीडी ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया है और उसका लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है, और पुलिस फरार आरोपी खान की तलाश कर रही है।