उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: 35 किग्रा दूषित खोया कराया नष्ट, 328 लीटर ऑयल सीज

उत्तर प्रदेश, नोएडा: 35 किग्रा दूषित खोया कराया नष्ट, 328 लीटर ऑयल सीज

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। रक्षा बंधन करीब आते ही खाद्य विभाग की टीम ने मिलावट के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। पहले दिन विभाग की टीमों ने अलग-अलग जगह कार्रवाई कर करीब 328 लीटर मिलावटी राइस ब्रान ऑयल व रिफाइंड सोयाबीन ऑयल जब्त किया। इसके साथ ही औद्योगिक सेक्टर साइट-सी में करीब 35 किलो दूषित खोया को नष्ट कराया गया है और करीब 15 किलो मुनक्का भी जब्त कर लिया गया। विभाग की तीनों टीमों ने अलग-अलग जगह से खाद्य पदार्थों के 14 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं।

सहायक आयुक्त द्वितीय खाद्य सर्वेश मिश्रा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह, विशाल कुमार गुप्ता और अमर बहादुर सरोज की टीम ने चिटहेरा दादरी स्थित सुंदर ट्रेडिंग से रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल का नमूना लिया है। प्राथमिक जांच में करीब 150 लीटर राइस ब्रान ऑयल मिलावटी पाए जाने पर जब्त किया गया। टीम ने बिसरख स्थित बीकानेरी स्वीट से लड्डू का एक नमूना लिया है।

वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, रविंद्र नाथ वर्मा और मालती की टीम ने कुलेसरा स्थित मुस्कान ट्रेडर्स से मुनक्का और रिफाइंड सोयाबीन ऑयल का एक-एक नमूना लिया है। यहां मुनक्का के पैकेट व रिफाइंड सोयाबीन ऑयल के टिन पर बैच नंबर व एक्सपायरी डेट नहीं होने पर लगभग 15 किग्रा मुनक्का और 178 किग्रा रिफाइंड सोयाबीन ऑयल सीज किया गया है।

वहीं साइट-सी स्थित नमस्कार स्वीट की निर्माणशाला से दूध, छेना व खोया का एक-एक नमूना लिया गया है। यहां करीब 35 किग्रा दूषित खोया नष्ट कराया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार पांडेय, ओपी सिंह व विजय बहादुर पटेल की टीम ने सेक्टर-52 नोएडा स्थित श्री बीकानेर स्वीट्स से घेवर, सेक्टर-31 स्थित ओम स्वीट, सेक्टर-31 नोएडा निठारी स्थित अग्रवाल स्वीट और सेक्टर-44 स्थित बीकानेर मलाईवाला से घेवर का एक-एक नमूना लिया है। वहीं सेक्टर-43 नोएडा स्थित हल्दीराम के रेस्टोरेंट से कॉटन सीड ऑयल व यूज्ड कुकिंग ऑयल का एक-एक नमूना लिया है। सभी 14 नमूनों को जांच के लिए भेजे गए हैं।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button