Delhi Police Mock Drill: दिल्ली पुलिस ने हनुमान मंदिर में संदिग्ध बैग की सूचना पर मॉक ड्रिल आयोजित की
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली पुलिस की ओर से किसी भी तरह की आपदा से निपटने को लेकर त्योहारों से पहले जगह जगह पर मॉक ड्रिल आयोजित की जाती है। इसी कड़ी में पूर्वी जिले के थाना गाजीपुर इलाके में स्थित हनुमान मंदिर में मॉक ड्रिल की गई, जिसमें संबंधित विभागों के बीच तैयारियों और तालमेल का निरीक्षण किया गया।
अपराह्न लगभग 3 बजकर 54 मिनिट पूर्वी जिले के नियंत्रण कक्ष द्वारा डीएम नेट पर हनुमान मंदिर, ए-ब्लॉक, जीडी कॉलोनी, गाजीपुर, दिल्ली में मिले एक संदिग्ध लावारिस बैग के संबंध में सूचना फ्लैश की गई सूचना मिली। सूचना मिलते ही थाना गाजीपुर एसएचओ निर्मल कुमार झा के साथ पूरी पुलिस टीम के अलावा तमाम विभागों की टीम क्विक रिस्पांस दिखाते हुए मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया गया। मौके पर फायर ब्रिगेड, क्राइम टीम, बम डिस्पोजल यूनिट और एंबुलेंस के साथ अन्य तमाम विभागों की टीम पहुंची और उत्कृष्ट मॉडल भी पेश किया।