
अमर सैनी
नोएडा। थाना बादलपुर क्षेत्र के बंबावड़ गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ उसके भतीजे ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उपचार के दौरान बीती रात को उनकी मौत हो गई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव ने बताया कि बीते 16 अप्रैल को बंबावड़ गांव में रहने वाले प्रवीण कुमार नागर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पिता फिरे सिंह धीरेंद्र सिंह के ऊपर दर्शन, मंगते, आजाद, रोहित आदि ने उसे समय हमला कर दिया जब वह कहीं बाहर से अपने घर आ रहे थे। इस घटना में उन्हें गंभीर चोट आई थी। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उपचार के दौरान रविवार रात को उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।