Delhi: दिल्ली के पांडूशिला रोड पर स्कूटी सवार व्यापारी का चाइनीज मांझे से गला कटा, हालत गंभीर, 13 टांके लगे

Delhi: दिल्ली के पांडूशिला रोड पर स्कूटी सवार व्यापारी का चाइनीज मांझे से गला कटा, हालत गंभीर, 13 टांके लगे
रिपोर्ट: रवि डालमिया
राजधानी दिल्ली में चाइनीज मांझे से घायल होने की एक और गंभीर घटना सामने आई है। यह हादसा न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र के पांडूशिला रोड पर बृहस्पतिवार शाम को हुआ, जब एक स्कूटी सवार व्यापारी ऋषभ गुप्ता चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए। मांझा गले में ऐसा फंसा कि तेज कट लगने से उनका गला बुरी तरह घायल हो गया और खून बहने लगा। घायल अवस्था में वह किसी तरह स्कूटी चलाकर अस्पताल पहुंचे, जहां हालत गंभीर देख उन्हें रेफर कर दिया गया।
ऋषभ गुप्ता पटपड़गंज में अपने परिवार के साथ रहते हैं और उनका ब्रह्मपुरी क्षेत्र में ई-कॉमर्स का कारोबार है। घटना के वक्त वह ऑफिस से स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे पांडूशिला रोड पर पहुंचे, अचानक एक चाइनीज मांझा उनकी गर्दन में फंस गया और अंदर तक धंसता चला गया। मांझे से बचने के लिए ऋषभ ने हाथ आगे किया तो उनकी एक अंगुली भी कट गई। जब तक वह स्कूटी रोक पाते, मांझे ने उनके गले में गहरा घाव कर दिया और खून तेजी से बहने लगा।
गंभीर हालत में घायल ऋषभ तुरंत जग प्रवेश चंद्र अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर उन्हें किसी बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपने भाई को फोन कर बुलाया और पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल पहुंचे, जहां उनके गले में 13 टांके लगाए गए। फिलहाल ऋषभ की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन घटना ने उनके पूरे परिवार को हिला कर रख दिया है।
पीड़ित ऋषभ गुप्ता ने बताया कि यह हादसा प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। चाइनीज मांझा प्रतिबंधित होने के बावजूद खुलेआम उड़ाया जा रहा है और बाजारों में आसानी से मिल रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब यह मांझा जानलेवा साबित हो चुका है और इस पर प्रतिबंध लगाया गया है, तो फिर इसकी बिक्री और इस्तेमाल को रोकने के लिए ठोस कदम क्यों नहीं उठाए जा रहे।
न्यू उस्मानपुर थाना पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए हैं, हालांकि अभी तक इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। इलाके के लोगों और पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई हो और चाइनीज मांझा बेचने व उड़ाने वालों के खिलाफ नियमित अभियान चलाया जाए। दिल्ली में इस तरह के हादसे पहले भी सामने आ चुके हैं, जहां चाइनीज मांझे की वजह से लोगों की जान तक चली गई है। इसके बावजूद इस जानलेवा मांझे पर प्रभावी नियंत्रण नहीं लगाया जा सका है। यह घटना फिर एक बार यही सवाल उठाती है — कब जागेगा प्रशासन और कितनी और जानें जाएंगी तब तक?
<>>>>>>>>>>>>
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ