Delhi: दिल्ली के प्रीतमपुरा में गौ सेवक मन्नू ने 30 मिनट में किया बीमार गाय का रेस्क्यू
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
Delhi: दिल्ली के प्रीतमपुरा इलाके में एक बीमार गाय की हालत देख स्थानीय निवासियों ने मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर पर कॉल की। गौ सेवक मन्नू ने तुरंत उस कॉल को अटेंड किया और मात्र 30 मिनट में एंबुलेंस के साथ रेस्क्यू टीम को मौके पर भेज दिया। टीम ने गाय को औपचारिक तौर पर मेडिसिन दी और इंजेक्शन लगाए, जिससे गाय को राहत मिली।
मीडिया से बातचीत में गौ सेवक मन्नू ने कहा कि उन्हें उन गौ सेवकों को सलूट करना चाहिए जो दिन-रात बेजुबान पशुओं की सेवा में लगे रहते हैं और उन्हें मां का दर्जा देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अक्सर लोग गली-मोहल्लों में प्लास्टिक और पॉलिथीन फेंक देते हैं, जिन्हें यह पशु खाने का सामान समझकर खा लेते हैं, जिससे वे बीमार हो जाते हैं। मन्नू ने अपील की कि हमें एक प्रण लेना चाहिए कि अब से हम सड़क पर किसी भी तरह का प्लास्टिक कचरा नहीं डालेंगे और अपने इलाके को प्लास्टिक मुक्त बनाएंगे ताकि इन पशुओं को बीमार होने से बचाया जा सके।