
Delhi Hospital Fire: Vivek Vihar Baby Care Centre अग्निकांड में अपनी बच्ची को खो चुके पिता का दर्द!
रिपोर्ट: रवि डालमिया
राजधानी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में स्थित बेबी केयर सेंटर में शनिवार रात भीषण आग लग गई. हादसे में सात बच्चों की मौत हो गई जबकि अन्य पांच बच्चों का इलाज जारी है.इस मामले में केंद्र संचालक डॉक्टर नवीन कीची और डॉक्टर ऑन ड्यूटी आकाश को गिरफ्तार किया. वही विवेक विहार के बेबी केयर सेंटर के बाहर बच्चे के परिजन अनजान आता है और जोर-जोर से अपनी बेटी को याद कर रोने लगता है और गुहार लगा रहा है दिल्ली के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंसाफ की मांग की।
अपनी बच्ची को दफनाकर आने के बाद अनजान अस्पताल के बाहर खड़ा होकर फिर से रोने लगता है जहां पर परसों देर रात उसकी बेटी की मृत्यु हुई थी वह अस्पताल प्रशासन को दोषी ठहरा रहा है।