Delhi Elections: दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने लॉन्च किया नया कैम्पेन सॉन्ग ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
Delhi Elections: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का कैंपेन सॉन्ग ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ लॉन्च किया। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली चुनाव में ‘आप’ के कैंपेन सॉन्ग का पूरे देश को इंतजार रहता है। ये गाना हर दिल्लीवासी की आवाज है, गाली-गलौज पार्टी वाले भी इसे पसंद करेंगे और कमरा बंद कर इस पर थिरक सकते हैं।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह सॉन्ग दिल्ली के आम आदमी की आवाज है। आतिशी ने कहा कि केजरीवाल ने 10 सालों में 2 करोड़ दिल्लीवालों का ख्याल रखा है, इसलिए दिल्लीवाले फिर लाएंगे केजरीवाल। संजय सिंह ने कहा कि यह सॉन्ग घर-घर तक पहुंचेगा और जनता अरविंद केजरीवाल को प्रचंड बहुमत से जिताएगी। गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली की जनता को फिर मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुजुर्गों की तीर्थयात्रा की सुविधा मिलेगी।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 2015 में ‘पांच साल केजरीवाल’ सॉन्ग डीजे पर खूब बजता था और अब ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ भी हर शादी और पार्टी में बजता दिखेगा। यह कैंपेन सॉन्ग केजरीवाल के काम पर केंद्रित है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और महिलाओं के लिए सम्मान राशि की गारंटी शामिल है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई