राज्यदिल्ली

Delhi Election: केजरीवाल का दिल्ली की कानून व्यवस्था पर तीखा प्रहार, कहा- केंद्र ने दिल्ली को क्राइम कैपिटल बना दिया

Delhi Election: केजरीवाल का दिल्ली की कानून व्यवस्था पर तीखा प्रहार, कहा- केंद्र ने दिल्ली को क्राइम कैपिटल बना दिया

रिपोर्ट: हेमंत कुमार

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दिल्ली की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह विफल हो चुकी है। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि अपराधियों पर कार्रवाई नहीं की जाती, बल्कि उन्हें संरक्षण दिया जाता है। वहीं, निर्दोष लोगों को जेल में डालकर संवैधानिक एजेंसियों का दुरुपयोग कर उन पर दबाव बनाया जाता है।

उन्होंने एक हालिया घटना का जिक्र करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के एक विधायक को अपराधियों से धमकी मिली, लेकिन कार्रवाई करने के बजाय पुलिस ने उसी विधायक को गिरफ्तार कर लिया। केजरीवाल ने गृह मंत्री पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली की जनता को सुरक्षा देने में वे नाकाम साबित हो रहे हैं। उन्होंने मांग की कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और निर्दोषों को न्याय मिले।

Related Articles

Back to top button