Delhi Crime: सीलमपुर में दिन दहाड़े युवक के सिर में मारी गोली, घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
रिपोर्ट: रवि डालमिया
राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं इस बात का अंदाजा उत्तर पूर्वी दिल्ली स्थित थाना सीलमपुर इलाके की कबाड़ी मार्केट से सामने आया है। जहां बताया जा रहा है कि सीलमपुर स्थित एक नाबालिकों के गैंग शाहनवाज को इसलिए गोली मार दी की शाहनवाज के भाई ईद के मौके पर इलाके के बने एक छोटे से पार्क में झूले का काम करते थे पीड़ितों के अनुसार झूले लगाने की एवज़ में मस्तान गैंग के लगातार उनसे पैसे की मांग कर रहे थे हालांकि बताया जा रहा है कि देर रात भी मस्तान के गुरुओं ने पीड़ित परिवार पर कट्टे से हमला किया जिसमें पीड़ित परिवार की महिलाओं ने गैंग के लड़कों से कटा छीन कर पुलिस के हवाले कर दिया।
फिलहाल पुलिस के जो अधिकारी मौके पर हैं पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।