Delhi Crime: कृष्ण नगर क्षेत्र में युवक की गला रेतकर हत्या, गोदाम में मिला शव, इलाके में सनसनी
रिपोर्ट: रवि डालमिया
शाहदरा जिले कृष्ण नगर थाना क्षेत्र के गली नंबर 7 कौशिकपुरी एक गोदाम में देर रात एक युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई. शाहदरा जिले के डीपीसी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि रात 11.42 बजे पीसीआर कॉल प्राप्त हुई।
कॉलर ने बताया कि गली नंबर 7 कौशिकपुरी में एक व्यक्ति के बेहोश होने की सूचना थाना कृष्णा नगर को मिली। मौके पुलिस की टीम तुरंत पहुंची। जहां एक व्यक्ति धागे के गोदाम में मृत मिला, जिसके गले पर तेज घाव था।