Delhi Crime: मोबाइल गेम खेल रहे छात्र का मोबाइल छीनने में शामिल कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार
रिपोर्ट :रवि डालमिया
घर के बाहर गली में बैठकर मोबाइल गेम खेल रहे छात्र का मोबाइल छीनने में शामिल कुख्यात स्नैचर को दयालपुर थाना पुलिस की टीम ने ब्रिजपुरी से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से छीना गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद हुआ है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान ब्रिजपुरी निवासी शहजाद के तौर पर हुई है। डीसीपी ने बताया कि 3 मार्च को एक शिकायत मिली थी जिसमें शिकायतकर्ता छात्र ने बताया था कि वह अपने घर के बाहर गली में बैठकर मोबाइल गेम खेल रहा था
तभी दो स्कूटी सवार बदमाश वहां पहुंचे और उन्होंने उसका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए । इस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया।टीम ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, मुखबिर से जानकारी इकट्ठा की गई इसके बाद आरोपी शहजाद की पहचान कर उसे ब्रिजपुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। बहरहाल पुलिस अब आरोपी के साथी की तलाश में जुटी है.