
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने ISBT आनंद विहार से एक बदमाश को किया गिरफ्तार, तीन मोबाइल बरामद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस की टीम ने आईएसबीटी आनंद विहार बाहरी गेट के पास से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी का तीन मोबाइल बरामद हुआ है। डीपीसी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी रवि उर्फ पप्पू उर्फ जग्गू के तौर पर हुई है। आरोपी के खिलाफ तकरीबन दो दर्जन आपराधिक मुकदमे अलग-अलग थाने में दर्ज है।
डीसीपी ने बताया कि पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान आरोपी को रोकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। कांस्टेबल शुभम ने पीछा कर आरोपी पकड़ा लिया उसके पास से तीन मोबाइल बरामद हुआ। जांच की गई तो मोबाइल चोरी का निकला इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।